Monday, October 14, 2024

हाथरस कांड के बाबा का दौसा कनेक्शन, पेपरलीक आरोपी भक्त

Must read

हाथरस में जिस बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 मारे गए, उस बाबा का एक भक्त राजस्थान में पेपर लीक का आरोपी भी है। दौसा में जिस मकान में बाबा का आश्रम है, उसको सरकार ने सीज किया हुआ है। इस मकान के बाहर बाबा के नाम से बोर्ड भी लगा हुआ है, जहां पहले सत्संग हुआ था और काफी लोग शामिल हुए थे।

हाथरस में भगदड़ से पहले सत्संग करने वाले बाबा नारायण हरि साकार, उर्फ सूरजपाल उर्फ भोले बाबा का दौसा में आगरा रोड पर गोविंद देवजी मंदिर के सामने कॉलोनी में आश्रम बना हुआ है। यह मकान पटवारी हर्षवर्धन मीणा का है, जो जेईएन भर्ती परीक्षा के पेपर लीक प्रकरण में आरोपी है। इसी साल जनवरी में एसओजी ने इस मकान पर छापा मारा था। आश्रम को राजस्थान एसओजी ने पेपर लीक मामले में सीज कर रखा है।

कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा वर्ष 2020 के पेपर लीक प्रकरण में हर्षवर्धन मीणा पुत्र मुरारीलाल निवासी सालमपुर थाना महुआ के इस मकान में एसओजी की कार्यवाही के बाद से बाबा नहीं आए। भक्तों के लिए आश्रम के बाहर एक बोर्ड लगाया था, जिस पर लिखा है– बाबा डॉक्टरों की सलाह पर ग्रामीण आबोहवा लेने व स्वास्थ्य लाभ के लिए निज प्रवास पर हैं। वर्तमान में यहां कोई समागम नहीं चल रहा है। अतः प्रार्थना है नारायण हरि आवास पर आने का कष्ट नहीं करें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article