Home राजनीति बीसलपुर बांध से खुशखबरी, पिछले 24 घंटों में 12 सेमी पानी की आवक होने से गेज 309.78 आर एल मीटर पहुंचा

बीसलपुर बांध से खुशखबरी, पिछले 24 घंटों में 12 सेमी पानी की आवक होने से गेज 309.78 आर एल मीटर पहुंचा

0

जयपुर सहित कई शहरों को प्यास बुझाने वाले बीसलपुर बांध से एक अच्छी खबर है कि पिछले 24घंटों में बीसलपुर बांध में 3सेमी पानी की आवक हुई है ।वहीं यह आवक शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक 12सेमी तक पहुंच चुकी।

बीसलपुर बांध में इस सीजन की यह पहली पानी की आवक हुई जिससे बीसलपुर बांध का गेज 309.66 से बढ़ करके शुक्रवार को सुबह 10 बजे 309.78 आर एल मीटर पहुंच गया।

बीसलपुर बांध के अधिशासी अभियंता मनीष बंसल ने बताया कि इस मानसून तीन सेमी पानी की आवक हुई है।उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को बीसलपुर बांध का सुबह गेज 309.66 आर एल मीटर दर्ज किया गया था जो शुक्रवार की सुबह ब्ध करके 309.69 आर एल मीटर हो गया।वहीं बृहस्पतिवार को बीसलपुर बांध के पानी की केपेसिटी 279.60 एम सी यू एम तथा 9.875 टी एम सी थी  वह शुक्रवार को बढ़ करके 281.925 एम सी यू एम तथा  9.957 टी एम सी पहुंच गई।उन्होंने बताया कि बीसलपुर बांध में शुक्रवार की सुबह कुल स्टोरेज का 25.72 फीसदी पानी है। वहीं बीसलपुर बांध पर शुक्रवार को सुबह  57 एम एम वर्षा दर्ज की गई है।बीसलपुर बांध में शुक्रवार को सुबह पिछले 24 घंटों में पानी का गेज बढ़ने से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यदि वर्षा होती रही तो बीसलपुर बांध में पानी की आवक और होगी।

इस बांध से पिछले दिनों जयपुर,अजमेर,टोंक जिले सहित अन्य शहरों को पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने से रोजाना एक से दो सेमी पानी कम होता जा रहा था ,लेकिन पानी की आवक नहीं होने से लोगो की चिंता बढ़ती जा रही थी कि यदि इस साल बीसलपुर बांध में पानी की आवक होने से ओवरफ्लो नहीं हुआ तो लोगो को पीने का पानी कैसे मिल पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here