कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में अनुशासन समिति की शनिवार को बैठक हुई। इसमें कांग्रेस को विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में हरवाने वाले नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर चर्चा की गई और 22 शिकायतों पर रिपोर्ट तैयार की गई है।
कांग्रेस अनुशासन समिति ने बैठक में दर्जनभर नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों को गंभीर माना गया है। अनुशासन कमेटी इन नेताओं को कांग्रेस से निकालने की सिफारिश करेगी। पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को रिपोर्ट भेजी जाएगी। डोटासरा की मंजूरी के बाद एक्शन पर फैसला होगा। पहले फेज में इन नेताओं को नोटिस जारी होंगे।
22 नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर चर्चा की और रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा को भेजेंगे : उदयलाल आंजना
कांग्रेसअनुशासन कमेटी के अध्यक्ष उदयलाल आंजना ने बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमने 22 नेताओं के खिलाफ मिली शिकायतों पर चर्चा की है। हमारी कमेटी प्रदेशाध्यक्ष को रिपोर्ट भेजेंगे। हम अलग-अलग कैटेगरी बनाकर भेज रहें हैं। चुनाव हरवाने की शिकायतें हैं। कई उम्मीदवारों ने साथ नहीं देने की शिकायतें की हैं। कुछ ने विपक्षी उम्मीदवारों का साथ देने की शिकायतें कीं। चुनाव में हरवाने का प्रयास किया। खुद उम्मीदवारों ने ही शिकायतें की हैं। लंबे समय से बैठक हुई नहीं थी।