Home राजनीति बजट से पहले भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, कर्मचारियों को पदोन्नति अनुभव में मिली 2 साल की छूट

बजट से पहले भजनलाल सरकार ने दी बड़ी सौगात, कर्मचारियों को पदोन्नति अनुभव में मिली 2 साल की छूट

0

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य के कर्मचारियों के लिए बजट से पहले बड़ी घोषणा की है। राजस्थान कार्मिकों को पदोन्नति अनुभव में 2 वर्ष की छूट दी गई है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश भी जारी कर दिया है। इससे करीब आठ लाख से अधिक कर्मचारियों को और चार लाख पेंशनर्स को फायदा मिलेगा।

लंबे समय से राज्य के कर्मचारियों की मांग थी कि पदोन्नति के अनुभव में राहत मिले। अब इसे लेकर राज्य सरकार ने ऑर्डर निकाल दिया है। बता दें कि राजस्थान विधानसभा में 10 जुलाई को भजन लाल सरकार का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राज्य कर्मचारियों को प्रदेश की भाजपा सरकार ने छठे वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत बढ़ा दिया गया था। प्रदेश के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 230 से बढ़कर 239 प्रतिशत हो गया है. बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2024 से लागू किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here