Monday, December 23, 2024

दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद ओम बिरला पहुंचे बूंदी, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

Must read

लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला आज अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी प्रवास पर पहुंचे। हिंडोली हेलीपैड पर पहुंचते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिरला का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए बिरला ने कहा, ‘हाडोती की जनता के बीच रहकर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। मेरी कोशिश है कि जो मुझे काम मिला है वह पूरी तरह से निर्वाण करूं।

बरसों बाद मौका है कि जब केंद्र व राजस्थान में एक ही सरकार है। हमारी कोशिश रहेगी कि दोनों सरकारी मिलकर राजस्थान को अग्रणी बनाने की दिशा में काम करें। आने वाले दिनों में राजस्थान में कई विकास के आयाम स्थापित किए जाएंगे। पीएम मोदी के इस तीसरे कार्यकाल में, मुझे लगता है कि देश नई उपलब्धियां स्थापित करेगा। अपने प्रवास के दौरान स्पीकर ओम बिरला 7 जुलाई को एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारम्भ करेंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article