राजस्थान कर बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण निर्णय में प्रतिपादित किया है कि राउटर्स और मोडेम्स, कंप्यूटर पेरीफ़ेरल्स की श्रेणी में ही कर योग्य हैं। अधिवक्ता यशस्वी शर्मा ने बताया कि M/s. रेडिंगटन (इंडिया) लिमिटेड के प्रकरण में माननीय राजस्थान कर बोर्ड की खंडपीठ ने यह निर्णय उनकी इस दलील पर दिया कि वे समस्त उपकरण जो कि कंप्यूटर की कार्य कुशलता को बढ़ाते हैं, वे सभी पेरीफ़ेरल्स की श्रेणी में ही कर योग्य हैं ना कि अवशिष्ट प्रविष्टि में। उन्होंने बताया कि राजस्थान कर बोर्ड के इस निर्णय से व्यारियों की काफ़ी राहत मिलेगी। व्यापारियों के साथ साथ ये उपकरण घरेलू और व्यावसायिक गतिविधियों में कम में आते हैं।जिससे जनता को अतिरिक्त आर्थिक मार नहीं झेलनी पड़ेगी। इस निर्णय से कई लोगो को फ़ायदा होगा।