गुप्त नवरात्र की प्रतिपदा पर शनिवार देर रात मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मानसरोवर के प्रजापति विहार स्थित चिंताहरण काले हनुमानजी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने मंदिर में हनुमानजी महाराज के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।
मंदिर के महंत महामंडलेश्वर मनोहरदास महाराज ने मुख्यमंत्री शर्मा को विशेष पूजा-अर्चना करवाई। मुख्यमंत्री शर्मा ने हनुमानजी महाराज की परिक्रमा लगाई और विशेष यज्ञ पूजन कर मनोहरदास महाराज का आशीर्वाद लिया।