Sunday, October 13, 2024

पैदल चल रहे तीन लोगों से पुलिस ने जब्त किया 70 लाख का सोना

Must read

बिछीवाड़ा थाना पुलिस द्वारा राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर पैदल जा रहे 3 लोगों से लाखों का सोना और कैश पकड़ा गया है। तीनों के पास थैलों में 70 लाख का सोना ओर 26 लाख रुपए का कैश मिला है। पुलिस तीनों आरोपियों से कैश और सोने के बारे में पूछताछ कर रही है।

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी के अनुसार अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान-गुजरात के रतनपुर बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी। उदयपुर से अहमदाबाद नेशनल हाइवे 48 पर रतनपुर बॉर्डर पर तीन व्यक्ति गाड़ी से उतरे। तीनों पैदल जा रहे थे, उनके पास पीठ पर थैले लटके हुए थे। पुलिस ने शक होने पर रोका तो सभी घबरा गए। तभी बैग की तलाशी ली गई जिसमें जेवरात और कैश भरा हुआ था।

तीनों जेवरात और कैश को लेकर कोई जवाब नहीं दे सके। जिसके बाद पुलिस ने जेवरात और कैश पकड़ लिया। पुलिस ने उनके पास से 962.05 ग्राम सोने के जेवरात और टुकड़े बरामद किए हैं। इसकी कीमत करीब 70 लाख रुपए है। वहीं 26 लाख 9 हजार 740 रुपए का कैश पकड़ा है। अब पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article