Tuesday, December 24, 2024

हनुमानगढ़ के युवक ने खुद को IPS बता जींद में कालेज छात्रा की अस्मत लूटी

Must read

हरियाणा के पड़ोसी राज्य राजस्थान के हनुमानगढ़ के अजय नामक युवक ने स्वयं को आईपीएस अफसर बताकर इंस्टाग्राम के जरिए हरियाणा के जींद की एक कॉलेज छात्रा से फ्रेंडशिप कर ली। इसके बाद छात्रा से मिलने जींद चला आया। छात्रा को बरगलाने के बाद एक होटल में ले गया और छात्रा को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवक ने दुष्कर्म की अश्लील वीडियो भी बना ली।

जींद शहर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती जींद सदर थाना अंतर्गत एक गांव की रहने वाली है तथा जींद शहर में कालेज में पढ़ती है। छात्रा की शिकायत के आधार पर ही मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि स्वयं को आइपीएस बताने वाला युवक छात्रा को सरकारी नौकरी का झांसा देकर तीन लाख रुपए व सोने के जेवरात भी ले गया। नौकरी लगवाना तो दूर, आरोपी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा से बार-बार रेप करता रहा। आरोपी युवक आईपीएस है या नहीं इसको लेकर जांच की जा रही है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित 20 वर्षीय छात्रा ने बताया कि वह कालेज में पढाई करती है। वह मोबाइल पर इंस्टाग्राम चलाती है। उसकी जान पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से अजय से हुई। अजय ने खुद को हनुमानगढ में आईपीएस अधिकारी बताया। दोनों के बीच फ्रेंडशिप हो गई।

उसकी अजय से काफी दिनों तक बातचीत होती रही। जिसके बाद अजय ने उसको सरकारी नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए आठ लाख रुपए की मांग की। दोनों में दोस्ती होने के बाद वह उससे जींद में मिलने आया और उसको एक होटल में ले गया जहां उसको कोई नशीला पदार्थ पिलाकर बेशुध कर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इस वीडियो का डर दिखाकर आरोपी ने फरवरी से जून महीने तक उसके साथ कई बार रेप किया।

युवती ने आगे बताया कि दोस्ती के दौरान आरोपी ने उसको विश्वास में लेकर नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपए, सोने की चूड़ी, एक मंगलसूत्र, सोने का लाकेट भी ले लिया। इसके बाद भी आरोपी ने उसको नौकरी नहीं लगवाई और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी युवक की व मामले की जांच में जुट गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article