मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को राजस्थान विधानसभा में विधायक दल की बैठक को संबोधित किया और उपस्थित समस्त सम्मानित विधायक गणों से प्रत्येक प्रदेशवासी की खुशहाली व कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण निःस्वार्थ भाव के साथ सेवा करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प के अनुरूप जन-जन के सर्वांगीण उन्नयन के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमें प्रतिपक्ष की बातों पर विधानसभा में तथ्यों के आधार पर जवाब देना है।
विधायक दल की बैठक में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारीमौजूद नहीं थी। सरकारी मुख्य सचिव तक योगेश्वर गर्ग ने कहा किसत्ता पक्ष के सभी विधायकों को सदन में विपक्ष के प्रहार को तथ्यों के आधार पर बोलकर जवाब देना है।उनका कहना था कि हमें एकता दिखानी पड़ेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी विधायक दल की बैठक में नहीं आई।