Home राजनीति कमजोर अभियोजन पक्ष और तत्कालीन गहलोत सरकार के पुलिस महकमे द्वारा जानबूझकर चालान में खामियां छोड़ी,सर तन से जुदा नारे लगाने वाले हुए बरी: नीरज जैन

कमजोर अभियोजन पक्ष और तत्कालीन गहलोत सरकार के पुलिस महकमे द्वारा जानबूझकर चालान में खामियां छोड़ी,सर तन से जुदा नारे लगाने वाले हुए बरी: नीरज जैन

0

अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन ने कहा कि आज “सर तन से जुदा” करने वाले नारे लगाने वाले आरोपियों को बरी कर दिया जिसके लिए तत्कालीन कांग्रेस की गहलोत सरकार जिम्मेदार है क्योंकि तत्कालीन गहलोत सरकार के समय पुलिस प्रशासन द्वारा चालान पेश करते समय विभिन्न प्रकार की क़ानूनी खामियां छोड़ी गई ताकि आरोपियों को इसका सीधा सीधा लाभ पहुंचे, आज यही हुआ है। 

अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन ने कहा कि आईपीसी की खामियों को ढाल बनाकर व अभियोजन पक्ष द्वारा कमजोर पैरवी करने के कारण देश में अलगाववादी ताकतों व आंतकवादी गतिविधियां करने वालो को इस फैसले से बढ़ावा दिया है।

अजमेर नगर निगम के उप महापौर नीरज जैन ने कहा कि देश के सौहार्द को बिगाड़ने का बढ़ावा देने वाला काम आज के फैसले में हुआ है जिसके लिए  तत्कालीन गहलोत सरकार व उनका पुलिस महकमा, कमजोर अभियोजन पक्ष और आईपीसी की खामियां जिम्मेदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here