Home राजनीति मुख्यमंत्री शर्मा के पिताजी नहाते समय बाथरूम में गिरे,आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में किया भर्ती

मुख्यमंत्री शर्मा के पिताजी नहाते समय बाथरूम में गिरे,आरबीएम अस्पताल के आईसीयू में किया भर्ती

0

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिताजी मंगलवार को नहाते समय बाथरूम में गिरे, उन्हें एंबुलेंस के जरिए आरबीएम अस्पताल ले जाया गया। यहां आरबीएम अस्पताल की मेडिकल टीम के जरिए उनका इलाज किया जा रहा है। उनका सीटी स्कैन किया है जिसमें उनके दाएं हिस्से की पांच पसलियां टूटी पाई गई हैं। उन्हें इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

आरबीएम अस्पताल की मेडिकल टीम जयपुर एसएमएस अस्पताल की टीम से बात कर रही है। इसके बाद ही उन्हें जयपुर रेफर करने का फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का निवास जवाहर नगर में स्थित है।  जहां उनके पिता किशन स्वरूप और माता गौमती देवी रहती है।

आरबीएम अस्पताल के पीएमओ नगेंद्र भदौरिया ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे  उन्हें सूचना मिली थी कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता बाथरूम जाते समय फिसलने से चोटिल हो गए हैं। सूचना मिलने पर अस्पताल प्रशासन की टीम उनके घर पहुंचीऔर उन्हें देखा तो उनकी दाहिनी तरफ की पसलियों में फ्रैक्चर महसूस हुआ। उसके बाद उन्हें आवास से एंबुलेंस में आरबीएम अस्पताल लाया गया। जहां उनका सीटी स्कैन कराया गया। जिसमें  उनकी दाहिनी तरफ की पांच पसलियां टूटी पाई गई।  अभी उनकी हालत स्थिर है और जयपुर मेडिकल टीम से इस मामले पर  बातचीत चल रही है, उसके बाद ही उन्हें जयपुर रेफर करने पर विचार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पिता  के चोटिल होने की सूचना पर जिला कलक्टर डॉ.अमित यादव के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारी आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। फिलहाल उन्हें अस्पताल के सर्जिकल आईसीयू में भर्ती किया है उनके उपचार के लिए चिकित्सकों की विशेष टीम लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here