Home राज्य केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रविवार को पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत , 8 घायल

केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रविवार को पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत , 8 घायल

0

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर रविवार को पत्थर गिरने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। यात्री गौरीकुंड से 3 किलोमीटर दूर चिड़वासा में बने पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम की तरफ जा रहे थे, जब वे सुबह करीब 7:30 बजे पत्थरों की चपेट में आ गए।

हादसे की जानकारी रुद्रप्रयाग डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट के नंदन सिंह रजवार ने दी है। रजवार ने बताया कि मरने वालों में महाराष्ट्र के नागपुर से किशोर अरुण परते, जालना के सुनील महादेव काले और रुद्रप्रयाग के अनुराग बिष्ट शामिल हैं।

एसडीआरएफ की टीमों ने हादसे के बाद मलबे से 8 लोगों का रेस्क्यू किया। ये सभी घायल थे, इन्हें अस्पतालमें भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here