बारां-अटरू से भाजपा विधायक राधेश्याम बैरवा के अतारांकित प्रश्न के जवाब में ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने लिखित जवाब में बताया कि पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना का लाभ केवल रजिस्टर्ड पंजीकृत घरेलू उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है, जिन्होने जनआधार से एक घरेलू कनेक्शन को रजिस्टर्ड करवाया है। इस योजना में जून 2023 से मार्च 2024 तक 98.23 लाख घरेलू उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया। जिन उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया, उन सबको योजना का लाभ दिया गया।
वंचित रहे उपभोक्ताओं को योजना का लाभ देने के सवाल पर ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने अतारांकित प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि इस योजना के तहत एक जनआधार से एक घरेलू कनेक्शन रजिस्ट्रेशन पर ही योजना का लाभ देने का प्रावधान है। बचे हुए घरेलू उपभोक्ताओं, जिन्होने अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया, वे या तो अपात्र थे या अनुदान लेने के इच्छुक नहीं थे। वंचित रहे उपभोक्ताओं को लाभान्वित करने की सरकार की कोई योजना नहीं है।