15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले से एक ऐसी बात को देश के सामने उठाया है. जो हर देशवासी के मन में काटों की तरह अटकी हुई थी. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे भीतर एक दर्द है और उस दर्द को मैं देश के सामने कहना चाहता हूँ. दरअसल बीते सालों में देश के अंदर महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों में बढ़ोतरी हुई थी. बलात्कार, महिला उत्पीड़न और घरेलू हिंसा की घटनाएं काफी ज्यादा मात्रा में दर्ज की जा रही है. ऐसे में पीएम मोदी ने नारी शक्ति को बढ़ावा देने का वायदा देश से मांगा है. पीएम ने कहा कि न जाने हम महिलाओं के प्रति कैसे-कैसे शब्दों का उपयोग करते है.