Home राजनीति छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलेंडर किया जारी, जुलाई से सितंबर तक चुनाव कराने की घोषणा

छात्र संघ चुनाव को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने वार्षिक कैलेंडर किया जारी, जुलाई से सितंबर तक चुनाव कराने की घोषणा

0

प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति के बीच उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को वार्षिक कैलेंडर जारी किया है। इसमें जुलाई से सितंबर माह के बीच छात्रसंघ चुनाव और कार्यालय का उद्घाटन का जिक्र किया है।

राजभवन के अनुमोदन के बाद उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गुरुवार को समान मॉडल एकेडमी और अवकाश कैलेंडर जारी किया है। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक कैलेंडर के लिए विशेष कमेटी का गठन किया था। जिसने प्रदेश में संचालित विश्वविद्यालयों और कॉलेज के सालाना प्रवेश से लेकर परिणाम तक की प्रक्रिया बताई गई है। इसमें वार्षिक अवकाश के साथ ही सेमेस्टर परीक्षाओं का जिक्र भी है। हालांकि उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए कैलेंडर में चुनाव की कोई तारीख नहीं है। अब यह भजनलाल सरकार की अधिसूचना पर ही निर्भर करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here