Sunday, October 20, 2024

राजस्थान विधानसभा में युवा संसद, विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा- सबसे अच्छी और सफल लोकतांत्रिक व्यवस्था भारत में है

Must read

राजस्थान विधानसभा में युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन में मौजूद बच्चों को भावी विधायक, सांसद और अध्यक्ष कहकर संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि भारत में लोकतांत्रिक गतिविधियां अलग-अलग रूपों में रही है. सबसे अच्छी और सफल लोकतांत्रिक व्यवस्था भारत में है. न्यायपालिका, कार्यपालिका और व्यवस्थापिका तीनों अपनी-अपनी जगह बेहतर काम कर रहे हैं. सरकार में पक्ष और विपक्ष दोनों की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका है.

छात्र संघ चुनाव होने चाहिए लेकिन छात्र संघ चुनाव की गरिमा में भी अब कमी आती जा रही है. यह स्पष्ट है कि आसन का सम्मान होता है किसी व्यक्ति विशेष का नहीं. मैं संवैधानिक पद पर बैठा हूं और कहता हूं कि देश से कोई संविधान को समाप्त नहीं कर सकता.

इसको लेकर भ्रम नहीं फैलाया जाए क्योंकि यह हमारी शक्तियों का केंद्र है. भारत के लोकतंत्र में संविधान को कोई समाप्त नहीं कर सकता. वासुदेव देवनानी आगे कहा कि राजस्थान और देश में आज भ्रष्टाचार सबसे बड़ी समस्या है. आपस में द्वेष भाव भी एक बड़ी समस्या है.

सबका एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि राजस्थान या देश किस तरीके से आगे बढ़े. जातिवाद और क्षेत्रवाद को दूर करने की आवश्यकता है. इसे दूर करने का बीड़ा युवा पीढ़ी को उठाना होगा. हम श्रेष्ठ भारत बनाने में आगे बढ़े इस युवा पीढ़ी के साथ हैं. हमें देश में गरीबी को दूर करने के लिए चिंता करनी होगी.

इससे पहले संदीप शर्मा ने कहा कि सदन में किसी विषय पर मतभेद हो सकता है लेकिन आपसी मनभेद नहीं है. विधानसभा में प्रदेश की जनता की बात रखी जाती है. विकास के मुद्दे होते हैं ताकि प्रदेश में और अच्छे तरीके से कम कैसे किया जा सके.

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि आज बच्चों को जानने का मौका मिलेगा कि विधानसभा की कार्रवाई कैसे होती है. विधानसभा से तय होता है कि प्रदेश का विकास किस तरीके से होगा. कहां कॉलेज बनेंगे, कहां स्कूल खुलेंगे, कहां सड़कों का विस्तार होना है.

हम चाहेंगे कि आप भी विधानसभा की बारीकियां को जरूर सीखें. इस बार विधानसभा में युवाओं को जमकर मौका मिला है. युवा देश की दशा और दिशा बदल सकता है. लेकिन आज कुछ ड्रग्स माफिया युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. आज जितनी मेरी जिम्मेदारी है उतनी ही आपकी भी है. यानी देश के एक-एक व्यक्ति की देश के प्रति जिम्मेदारी है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article