Saturday, October 19, 2024

जयपुर में जिला आबकारी अधिकारी, दौसा 1 लाख 70 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Must read

 ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर ग्रामीण इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये कैलाश चन्द्र प्रजापति जिला आबकारी अधिकारी, दौसा को परिवादी से 1 लाख 70 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी दौसा शहर में संचालित तीन लाईसेंसशुदा शराब की दूकानों को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में मासिक बन्धी के रूप में आरोपी कैलाश चन्द्र प्रजापति जिला आबकारी अधिकारी, दौसा द्वारा 1 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी, जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस श्री कालूराम रावत के सुपरवीजन में एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील सिहाग के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये आरोपी कैलाश चन्द्र प्रजापति जिला आबकारी अधिकारी, दौसा को परिवादी से 1 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा

एसीबी के महानिदेशक श्री डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24×7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article