Friday, October 18, 2024

प्रदेश में राशन लेने वाले 1.9 करोड़ परिवारों को 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर,चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती और वेतन विसंगतियां सितंबर से होगी दूर: भजनलाल शर्मा

Must read

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में 29 जुलाई सोमवार को बजट पारित होने से पहले घोषणा करते हुए कहा कि अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन पाने वाले करीब 1.09 करोड़ परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर मिलेगा। उन्होंने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती करनेऔर नियमों में बदलाव करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा किअब युवाओं को उद्योग लगाने के लिए दो करोड़ रुपए तक ऋण रियायती दर पर मिल सकेगाऔर कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों को लेकर गठित समितियों की शेष रही सिफारिशों को एक सितम्बर से लागू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जयपुर के आर यू एच एस अस्पताल को एम्स की तर्ज पर राजस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेंज( रिम्स) और एक हजार इलेक्ट्रिक बसों की खरीद तथा बीकानेर व भरतपुर में विकास प्राधिकरण बनाने की घोषणा की। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन-भत्ते व पेंशन बढ़ाने के लिए विधेयक भी नहीं आएगा, कर्मचारियों-अधिकारियों की तरह स्वत: ही बढ़ोतरी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री शर्मा ने सोमवार को वित्त एवं विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए यह घोषणाएं की। इसके बाद विधानसभा ने प्रदेश का बजट पारित कर दिया गया, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दी गई।

मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी सेवाओं के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) में अब 40 प्रतिशत अंक वाले भी शामिल हो सकेंगे। कच्ची बस्तियों में पक्के घर के लिए 1 लाख रुपए। आश्रय योजना में 50 करोड़ रुपए खर्च करने,प्रदेश में 70 से 75 साल के बुर्जुगों को पेंशन में 5 प्रतिशत अधिक भत्ता और जयपुर और अजमेर के राजस्व मंडल और कर बोर्ड के कार्यालयों का एकीकरण होगा।

मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रोपैथी बोर्ड का गठन,जयपुर में द्रव्यवती नदी के सौंदर्यकरण के लिए नई योजना,एनसीसी कैडेट्स के लिए गेम्स के दौरान मैस भत्ता 150 के बजाय 220 रुपए प्रतिदिन,पाली, बाली, खींवसर, नागौर, लोहावट में खेल स्टेडियम का निर्माण,अधिवक्ताओं की सहायता के लिए बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को 7.50 करोड़ रुपए,अजमेर में आईटी पार्क,आसींद क्षेत्र में शिकार पर प्रतिबंध, आखेट निषेध क्षेत्र घोषित,डीडवाना, भाड़ोती में नई कृषि मंडी नए दूध संकलन केंद्र खोले जाएंगे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि तिजाराऔर खेरथल में बॉर्डर होमगार्ड की कंपनी तैनात होगी।उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि विधायकों के लिए विधानसभा के सामने बने फ्लेट्स पर रूफ टॉप सोलर प्लांट लगेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article