Home राजनीति मदन राठौड़ ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार संभाला, एयरपोर्ट से कार्यालय तक रोड शो में उमड़े कार्यकर्ता

मदन राठौड़ ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष का कार्यभार संभाला, एयरपोर्ट से कार्यालय तक रोड शो में उमड़े कार्यकर्ता

0

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का अभिषेक हुआ। राठौड़ ने बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान की प्रभारी विजया राहटकर समेत कई वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया। इधर, राठौड़ के नए बीजेपी अध्यक्ष बनने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में संगठन में बड़े बदलाव होने के कयास लगाए जा रहे हैं।


राठौड़ राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी हैं। कार्यक्रम के अनुसार, नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दिल्ली से जयपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के माध्यम से उनके काफिले को भाजपा मुख्यालय तक पहुंचाया। इस दौरान कई स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। बाद में, राठौड़ ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पदभार ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here