Home राज्य समग्र सेवा संस्थान हल्दिया हाउस जोहरी बाजार जयपुर द्वारा पांच सौ बालिकाओं को स्कूल बैग वितरण

समग्र सेवा संस्थान हल्दिया हाउस जोहरी बाजार जयपुर द्वारा पांच सौ बालिकाओं को स्कूल बैग वितरण

0

जमवारामगढ़/जयपुर। महात्मा गाँधी इंग्लिश मीडियम स्कूल हीरावाला मे शनिवार को समग्र सेवा संस्थान हल्दिया हाउस जोहरी बाजार जयपुर के संयोजक डां. ज्ञानेश हल्दिया के सानिध्य एव राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा जमवारामगढ-आंधी के बैनर तले एसीपी आलोक शर्मा, गणेश मंदिर महंत राजाराम शरण दास जी महाराज, शनि मन्दिर महंत श्री रघांवा जी महाराज एंव व्यापार मंडल अध्यक्ष बज साहब के मुख्य आतिथ्य एंव सतीश शर्मा जिला संगठन मंत्री की अध्यक्षता में बालिकाओ की ” बेटी बचाओ– बेटी पढाओ एंव नशा मुक्ति रैली ” निकाली गई।

राजस्थान शिक्षक संघ, राष्ट्रीय की पदाधिकारी खामोश कंवर ने बताया की जमवारामगढ परिक्षेत्र की 25 स्कूलो की 500 बालिकाओ को स्कूल बैग वितरण किये गए। समग्र सेवा संस्थान जयपुर की टीम के सदस्यो को खामोश कंवर जिला सचिव राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की तरफ से मिल्टन की पानी की बोतल भेंट की गई। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश टेलर जिला मंत्री ने किया एंव प्रभु दयाल शर्मा अध्यक्ष ने कार्य मे सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम मे समग्र सेवा संस्थान जयपुर के सभी सदस्य एंव प्रधानाचार्य हनुमान सहाय, सीताराम, सुरेश एंव राजेश , राम खिलाड़ी, कुलदीप, गिर्राज सहित अनेक शिक्षक बंधु उपस्थित रहे ।

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवान सहाय कुम्हार ने सभी का आभार व्यक्त किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here