Wednesday, December 25, 2024

पाली में जमकर बरसे मेघ, मूसलाधार बारिश ने किए बाढ़ के हालात उत्पन्न, कई इलाके हुए जलमग्न

Must read

राजस्थान के पाली शहर समेत सोजत में मंगलवार सुबह 8:00 बजे तक हुई मूसलाधार बारिश ने बाढ़ के हालात उत्पन्न कर दिए हैं. हालांकि अभी बारिश रुकी हुई है, लेकिन सोजत, पाली एवं रोहट क्षेत्र के कई इलाके अभी भी जल भराव से प्रभावित हैं. सोजत तहसील में 375 मिमी बारिश के बाद अब धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे हैं. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जल भराव है. वहीं क्षेत्र के कई तालाब ओवरफ्लो हुए हैं तो नदियां अभी भी उफान के साथ बह रही हैं. पाली शहर की स्थिति सबसे ज्यादा विकट है यहां अभी भी 50 से अधिक कॉलोनी में तीन से पांच फीट पानी भरा हुआ है, जिसके चलते यहां फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम लगातार जारी है. 

पाली शहर के रामदेव रोड, सिंधी कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी, मंडिया रोड सहित भगत सिंह कॉलोनी नयागांव रोड बापू नगर, बापू नगर विस्तार, कॉलेज रोड वीर दुर्गादास नगर, आशापुरा नगर, राम रहीम कॉलोनी सहित ऐसे बड़े क्षेत्र हैं, जहां पर भारी बारिश एवं जल भराव के कारण सबसे अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. अगर नगर परिषद के सीवरेज सिस्टम की बात करें तो यहां पर सिवरेज सिस्टम पूरी तरह से फेल हुआ है और अभी भी नगर परिषद पानी निकासी को लेकर कोई प्रयास नहीं कर पा रही है. सिटी टैंक ओवरफ्लो होने के कारण निचले क्षेत्रों में लगातार पानी भरने लगा है.

दूसरी ओर विद्युत विभाग के कई ट्रांसफार्मर अभी भी पानी में डूबे हुए हैं जिसके चलते कई इलाकों में 36 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद है. पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ लौंडिया फीडर पर पहुंचे हैं. जहां पर शहर में भर रहे पानी की निकासी को लेकर बांडी नदी का गेट बंद करवा कर नहर की दीवार भी तुडवाई है. रोहट क्षेत्र में भी हुई मूसलाधार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 162 पर खारड़ा बांध का ओवरफ्लो पानी आने से यह मार्ग प्रभावित हुआ है. वहीं पाली जोधपुर रेल मार्ग भी अभी पूरी तरह से बंद है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article