Thursday, October 17, 2024

माँ तुझे सलाम उत्सव आजादी का कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Must read


जयपुर। त्रिवेणी नगर स्थित केंद्रीय संस्कृत महाविद्यालय में संगम सामाजिक विकास संस्था द्वारा देशभक्ति संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम माँ तुझे सलाम उत्सव आजादी का कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन। मीडिया प्रभारी सुनिता सैनी के अनुसार उत्सव में देशभक्ति गाने,बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ,आर्मी ऑफिसर्स एवं वीरांगनाओं का सम्मान किया गया। होली फेथ अकादमी व सत्यम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतीयाँ दी। मुख्य अतिथि कर्नल देवानंद गुर्जर ने प्रेरणादायक भाषण देकर सभी को जल,थल व वायु सेना के कठिन कर्तव्यों के बारे में जानकारी देकर ऑडिटोरियम को देशभक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम में संस्था के अधिकारी हरेन्द्र सिंह फौजदार, ओमशंकर बेनीवाल,ममता बेनीवाल,अपर्णा वाजपेयी,विशिष्ठ अतिथि राधेश्याम उपाध्याय, राजकुलदीप,चिरंजी लाल बागड़ी, लोकेश गुप्ता,अतिथि आरएनए प्रदेश कार्यकरी अध्यक्ष डॉ.रमेश सैनी, प्राचार्य मधु पाठक,डाँ. हेमलता शर्मा,सी.पी माथुर, तनमन कुलश्रेष्ठ आदि सहित सैकड़ों साहित्य और संस्कृति कला प्रेमी उपस्थित रहे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article