Home राजनीति भाजपा राज्यसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू 21 अगस्त को करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री शर्मा,प्रभारीअग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष राठौर रहेंगे मौजूद

भाजपा राज्यसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू 21 अगस्त को करेंगे नामांकन, मुख्यमंत्री शर्मा,प्रभारीअग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष राठौर रहेंगे मौजूद

0

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21अगस्त है, और रवनीत सिंह बिट्टू को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

विधानसभा में बुधवार को भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार रवनीत सिंह बिट्टू 21अगस्त को करेंगे। नामांकनके दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रभारी राधा मोहनअग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौर मौजूद रहेंगे।

भाजपा प्रदेश नेतृत्व में नामांकन भरने के संबंध में सभीआवश्यक दस्तावेज तैयार कर लिए हैं और चार नामांकन सेट चुनाव निर्वाचन अधिकारी के सामने विधानसभा में पेश किए जाएंगे।

भाजपा की भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व  ने उन्हें राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। बिट्टू जो पूर्व में कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं, हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे। कांग्रेस ने इस उपचुनाव में अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है, जिससे रवनीत सिंह बिट्टू का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here