Saturday, October 12, 2024

पेंशन में बड़ा खेल- जो पेंशनधारी जीवित है उन्हें मृत घोषित कर पेंशन बंद कर दी जबकि वो जिंदा है और महीनों से अपने जिंदा होने का सबूत देने को विभाग के काट रहे चक्कर,सरकार सो रही अफ़सरों के मौज हो रही

Must read

23 अगस्त, भीम । आज पंचायत समिति के सामने मजदूर किसान शक्ति संगठन ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन में आ रही समस्याओं पर जन सुनवाई का आयोजन किया जिसमें आस पास के क्षैत्र से पेंशन समस्या से जूझ रहे सैकड़ों लोगों ने आकर अपनी समस्याएं बताई।

राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सुक्षा पेंशन के तहत विधवा, वृद्धजन एवं दिव्यांगजन पेंशन को पाने में लोग कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे है। इन्हीं समस्यों को प्रशासन के सामने रखने एवं समाधान कराने के उद्देश्य से जन सुनवाई का आयोजन किया गया। पिछले 3 दिनों से मजदूर किसान शक्ति संगठन के कार्यकर्ता एवं लाल बहादुर शास्त्री प्रबंध संस्थान दिल्ली से आए इंटर्न भीम पंचायत समिति की कुशलपुरा, कालादेह, समेलिया, टोगी, बालातों की गुवार, कुकरखेड़ा ग्राम पंचायतों एवं भीम नगर पालिका में घर घर जाकर पेंशनधारी लोगों से मिले एवं उनको पेंशन में किस तरह की समस्याएं आ रही है , कौन लोग पात्र होते हुए भी पेंशन से वंचित हो रहे है । ऐसी समस्याओं को एकत्रित किया एवं पेंशन के बारे में लोगों को जागरूक किया था। इस दौरान इन 7 पंचायतों में प्रशासन ने सत्यापन के दौरान 14 विधवा महिलाओं को आउट ऑफ स्टेट, 4 जीवित लोगो को मृत्यु दिखाकर, 12 विकलांगो को आउट ऑफ स्टेट, 39 लोग घर पर ही है लेकिन आउट ऑफ स्टेट, 6 विकलांगो को रिकॉर्ड से ही डिलीट दिखाकर पेंशन बंद कर दी।

सामाजिक कार्यकर्ता शंकर सिंह ने बताया कि गरीब और वंचित लोगो के लिए पेंशन जीवन जीने का बहुत बड़ा आधार है और अधिकारी कर्मचारियों ने बेवजह ही पात्र लोगों की पेंशन बंद कर दी और बुजुर्ग लोग दर दर भटक रहे है । ऐसे जिम्मेदार लोगो के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

कई सारे पेंशनधारी जिन्हे मृत घोषित कर पेंशन बंद कर दी जबकि वो जिंदा है और महीनों से अपने जिंदा होने का सबूत देने को विभाग के चक्कर काट रहे है।

  1. भंवरी देवी मोती सिंह विधवा थानेटा ग्राम पंचायत को पिछले 1 साल से मृत घोषित कर पेंशन बंद कर दी गई लेकिन ये महिला अभी जीवित है।
  2. प्रभु लाल भट्ट पिताश्री मूलाराम गांव – भांडोता का गुड़ा, ग्राम पंचायत – खीमाखेड़ा तहसील भीम, जन्म दिनांक 1/1 /1961, आधार नंबर 3522 1193 6152, पीपीओ 06029119, मई 2020 से इनको पेंशन पोर्टल पर मृत घोषित करके उनकी पेंशन बंद कर दी गई जबकि यह व्यक्ति अपने गांव में जिंदा है

पेंशन सत्यापन में घोर लाफरवाही बरतते हुए पोर्टल पर आउट ऑफ स्टेट दिखा दिया जबकि ये गांव में ही रह रहे है और अपनी पेंशन का इंतजार कर रहे है ।

  1. सोनी देवी पत्नी जय सिंह तेजाजी का बढ़िया होगी ग्राम पंचायत टोगी ब्लॉक भीम जन्म दिनांक 1/1 /1947 पिछले 14 महीने से उनकी पेंशन आउट ऑफ स्टेट दिखाकर बंद कर दि आधार कार्ड नंबर है 69548 8555965
  2. मीरा देवी मदन सिंह विधवा जन्म दिनांक एक एक 1973 है पीपीओ नंबर 01749738 इनका आधार कार्ड नंबर 9894 433 27189 हैं केसरपुरा ग्राम पंचायत समेलिया ब्लॉक भीम ईनको आउट ऑफ स्टेट दिखाकर पिछले 6 महीने से पेंशन बंद कर दी
  3. बलवीर सिंह राम सिंह गांव का नाम केसरपुरा तीतरी समेलियां भीम पीपीओ 11463201आधार 3282 29 30 61 57 जन्मदिनांक 1/1/1992 मानसिक विकलांग है और मई 2024 से इनको आउट ऑफ स्टेट दिखा करके उनकी पेंशन बंद कर दी।
  4. एक विधवा महिला भंवरी देवी पत्नी भंवरलाल , जाति भील, पीपीओ -01587990, आधार नंबर है 9420 2295 1629, आमनेर राजसमंद
    इनको पेंशन पोर्टल पर रिमैरिड (पुनर्विवाहित) बताकर मई 2022 से पेंशन बंद कर दी जबकि ये महिला आज भी विधवा ही है।
  5. पुष्पा देवी w/o पूर्ण सिंह , गांव टीबाना
    दूसरी शादी दिखा कर पेंशन बंद कर दी जबकि ये अभी भी विधवा है।

पुन्नी देवी पत्नी कृपाल सिंह ईश्वर जी का खेड़ा गोदाजी का गांव, उम्र 1/1/1956( 68 ) वर्ष, पहले वाले पीपीओ नंबर: – 06793786
इस पीपीओ नंबर पर दिसंबर 2022 में डुप्लीकेट बताकर पेंशन बंद कर दी गई तथा इनको जुलाई 2024 मे नया पीपीओ नंबर 1532 1111 नई पेंशन के लिए जारी कर दिया गया। इनको जो एरियर मिलना चाहिए था वो भी नहीं दिया।

जन सुनवाई के दौरान पंचायत समिति से विजयसिंह ने दाखू देवी पत्नी डूंगर सिंह गांव नंदावट टोगी को मृत्यु बताकर 2022 से बंद हुई पेंशन पुनः शुरू की जिससे इसको पुराना बकाया भुगतान भी एरियर के रूप में मिलेगा। ये खबर सुन दाखु देवी बहुत खुश हुई। साथ ही आज कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान हुआ ।

जन सुनवाई के दौरान अन्य प्रकार की समस्याओं की शिकायते भी दर्ज की गई । जिसमे नरेगा, अतिवृष्टि से नुकसान, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन आदि प्रमुख थी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article