Saturday, December 28, 2024

पिछले मानसून से आगे निकला बीसलपुर बांध का जलस्तर, त्रिवेणी की ऊंचाई गिरकर 3.40 मीटर पर आई

Must read

बीसलपुर बांध से जुड़ी बड़ी अपडेट खबर सामने आ रही है. पिछले मानसून से आगे बांध का जलस्तर निकला. बांध का जलस्तर 314. 07 RL मीटर पहुंचा. पिछले मानसून अधिकतम 314.01 RL मीटर जलस्तर था. 

बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई गिरकर 3.40 मीटर पर आई. बांध में कुल भराव क्षमता का 74.34 प्रतिशत पानी आया. बांध में लगातार पानी की आवक बनी हुई है.

आपको बता दें कि राजस्थान में बारिश के बीच बीसलपुर के जलस्तर में बढ़ोतरी लगातार जारी है. बांध में इस मानसून अब तक 9 महीने के पानी की आवक हुई है. त्रिवेणी में बनास, भेड़च और मेनाली से पानी की आवक जारी है. यही कारण है कि बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article