मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को जिले के सांगलिया में आए। मुख्यमंत्री शर्मा ने सांगलिया धूणी पीठ पर धोक लगाकर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने धूणी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज सहित उपस्थित संत-महात्माओं से आशीर्वाद लिया। उन्होंने यहां समाधियों को नमन करते हुए संतों का स्मरण भी किया। सांगलिया धूणी पीठ के संत शिरोमणि श्री 1008 श्री बाबा खींवादास जी महाराज की 23वीं पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री खींवादास महाराज की समाधि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
मुख्यमंत्री शर्मा के साथ धोद विधायक गोरधन वर्मा, खंडेला विधायक सुभाष मील, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता साथ रहे।