Wednesday, December 25, 2024

आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम इलाज के लिए मुंबई रवाना, 24 घंटे रहेगी पुलिस सुरक्षा,किसी से मिलने की इजाजत नहीं

Must read

जोधपुर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम जो कि नाबालिग के साथ यौन शोषण के आरोप में दोषी ठहराए गए हैं, को इलाज के लिए 27 अगस्त मंगलवार को मुंबई ले जाया जा रहा है। 

हाईकोर्ट ने 13 अगस्त को उन्हें सात दिन की पैरोल दी थी, जिसका समय उन्हें हॉस्पिटल पहुंचने के बाद से गिना जाएगा। आसाराम मुंबई में खोपोली स्थित माधव बाग हॉस्पिटल में अपना इलाज कराएंगे, जहां उनका हार्ट का आयुर्वेदिक इलाज होगा।

आसाराम 27अगस्त मंगलवार को 2 बजकर 20 मिनट की इंडिगो फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना होंगे। उनके साथ जोधपुर पुलिस के जवान और दो अटेंडेंट भी साथ रहेंगे। पहले एयर एंबुलेंस से जाने की योजना थी, लेकिन अब वे रूटीन फ्लाइट से यात्रा करेंगे। एयरपोर्ट पर उन्हें व्हीलचेयर की मदद से फ्लाइट में बिठाया जाएगा।

पैरोल के दौरान आसाराम किसी से भी मिल नहीं सकेंगे और अस्पताल में उनके इलाज के लिए निर्धारित कमरे में 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा। इस पूरे इलाज और यात्रा का खर्च आसाराम स्वयं उठाएंगे। पैरोल के लिए 50 हजार रुपए का बांड और 25-25 हजार के दो लोगों की जमानत दी गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article