राजस्थान से राज्य सभा की एक सीट के उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रवनीत सिंह को मंगलवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। यह घोषणा राजस्थान विधानसभा में की गई, जहां विधान सभा के प्रमुख सचिव और निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने रवनीत सिंह के अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता योगेन्द्र सिंह तंवर को प्रमाण-पत्र सौंपा।
इस मौके पर सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार शर्मा समेत निर्वाचन से जुड़े अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे। निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण इस उपचुनाव में मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी और रवनीत सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।