राजधानी जयपुर में आज एक थप्पड़ कांड हो गया और ये थप्पड़ किसी और को नहीं बल्कि गुलाबी नगर जयपुर की आदर्श नगर केविधायक रफ़ीक ख़ान को पड़ा। ये थप्पड़ किसने मारा,कहा मारा और आख़िर क्यों मारा ये सब आपको इस खबर में विस्तार से बतायेंगेतो बने रहिए एनएससी9 न्यूज़ के साथ खबर के आख़िर में आप अपनी राय कमेंट बॉक्स में भी बताये।
एक विधायक उसके समर्थक और एक वीआरएस लिया फ़ौजी अफ़सर। लेकिन अचानक एकाएक विधायक के थप्पड़ चिपक गया औरफिर माहौल गरमागर्मी का हो गया।
वीडियो में दिख रहा है पहले विधायक रफीक खान अपने आवास से बाहर निकलते है । गाड़ी में बैठने से पहले कुछ कार्यकर्ताविधायक को चारों ओर से घेरे हुए हैं और विकास चौधरी, रफीक खान से बात कर रहे हैं। इसके बाद विकास चौधरी रफीक खान कीकॉलर पकड़ लेते हैं । तेज शोर होता है और विधायक रफीक खान सहित सभी कार्यकर्ता विकास चौधरी से कॉलर छुड़वाने औरविकास को मारने लग जाते हैं।
ये पूरा वाक़या क्यों हुआ इसकी बात आपको बताते हैं फ़िलहालइस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
आपको बता दे कि जिस युवक विकास चौधरी ने विधायक को थप्पड़ मारा वो विकास चौधरी पैरामिल्ट्री फोर्स यानी सीआरपीएफ़ मेंअसिस्टेंट कमांडेंट रहा चुका हैं और राष्ट्रपति के हाथों शौर्य चक्र विजेता और सम्मानित भी हैं। विकास ने 2021 में पेपर लीक से आहत होकर CRPF से VRS ले लिया था
बताया जा रहा हैं कि जिस युवक ने थप्पड़ मारा उसकी पत्नी एक स्वाथ्यकर्मी हैं।महिला साथ ही काम करने वाले स्वास्थकर्मियों सेपरेशान थी और ये लोग उसे लंबे समय से परेशान कर रहे थे इस संबंध में महिला ने विधायक को बताया लेकिन कोई कार्यवाही नहींहुई, और लंबे समय से काम के लिए विधायक के चक्कर काट रही थी सूत्रों ने बताया कि विधायक ने महिला से कुछ आपत्तिजनक बातकही और यही बात महिला ने अपने पति को बताई जिस पर महिला का पति ग़ुस्सा हुआ और विधायक रफ़ीक ख़ान के पास बातचीत केलिए पहुँचा जहाँ रफ़ीक ख़ान ने उसकी सुनवाई में आना कानी की या फिर कुछ भला बुरा कहा दिया जिससे विधायक रफ़ीक ख़ान औरविकास के बीच काहासुनी हो गई ।
विकास जाखड़ का आरोप है विधायक रफ़ीक ख़ान विकास की पत्नी को पिछले कई दिन से प्रताड़ित कर रहा था, जिससे विकास ग़ुस्सेमें रफ़ीक ख़ान के ऑफिस पहुँचा था दोनों के बीच बहस के बाद रफ़ीक ख़ान के समर्थकों ने विकास जाखड़ को खूब मारा है,
एक विधायक ने जो कुछ भी कहा वो छाप दिया, जबकि शौर्य चक्र विजेता जैसे सीआरपीएफ़ के असिस्टेंट कमांडेंट ने ऐसा क्यों किया, किया भी या नहीं किया, इसका खबर में कहीं जिक्र नहीं। नाही इस बारे में कोई बात कर रहा हैं और नाही इसके तह तक कोई जाने मेंरुचि लेकर खबर दिखा रहा हैं।
पत्रकारिता का धर्म है किसी घटना के हर पहलू को जानें, उसके सच तक जायें, तमाम पक्षकारों से बात कर उनका पक्ष भी लिखें, वीडियो में साफ दिख रहा है कि विधायक और उसके 15-20 गुंडे एक शौर्य चक्र विजेता को लातों-घूँसों से पीट रहे हैं, इन लोगों ने फिरक़ानून अपने हाथों में क्यों लिया। फ़िलहाल पुलिस ने विकास को पकड़ थाने लाकर विकास से पूछताछ कर रही हैं और इस मामले मेंकई बातें सामने आने की आशंका भी लग रही हैं।