Tuesday, December 24, 2024

राजस्थान में 1 सितंबर से 450 रुपए में मिलेगा सिलेंडर:68 लाख परिवार को होगा फायदा, बैंक खाते में आएगी सब्सिडी

Must read

राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट (NFSA) से जुड़े परिवारों को भजनलाल सरकार अगले महीने से सस्ते रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाएगी। सरकार ने बजट में बीपीएल और उज्जवला कनेक्शनधारियों के साथ NFSA परिवारों को भी 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। सरकार के इस निर्णय से अब करीब 68 लाख परिवारों को और फायदा होगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक हर परिवार को हर महीने एक सिलेंडर 450 रुपए में दिया जाएगा। हालांकि, इन परिवारों को सिलेंडर डिलीवरी करने वाले को तो उतने ही पैसे देने पड़ेंगे जितना सामान्य परिवार देते हैं, लेकिन डिफरेंस राशि यानी सब्सिडी का पैसा सरकार लाभार्थी के सीधे खाते में ट्रांसफर करेगी

68 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा

वर्तमान में सरकार करीब 70 लाख परिवारों (उज्जवला कनेक्शन और बीपीएल ) को सब्सिडी दर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान में इस समय NFSA की सूची में एक करोड़ 7 लाख 35 हजार से ज्यादा परिवार हैं। इस NFSA सूची में जुड़े कुल परिवारों में से करीब 37 लाख परिवार ऐसे हैं, जो बीपीएल या उज्जवला कनेक्शन धारियों की सूची में भी शामिल हैं। इस तरह शेष करीब 68 लाख परिवार जो केवल NFSA की ही सूची में उनको भी अब सस्ता सिलेंडर मिलेगा।

200 करोड़ रुपए का आएगा अतिरिक्त भार

अगर सभी 68 लाख परिवार सिलेंडर लेते है तो सरकार के वित्तीय कोष पर करीब 200 करोड़ रुपए का भार आएगा। अभी तेल कंपनियां सामान्य परिवारों को 14.5KM का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में उपलब्ध करवा रही है। वहीं केन्द्र सरकार उज्जवला कनेक्शनधारियों को 200 रुपए की सब्सिडी देती है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article