बात जब गौरव और गर्व बढ़ाने की आती तब भारत की बेटियां भी कहां पीछे रहती हैं। राजस्थान की बेटियों ने पेरिस पैरा ओलंपिक-2024 में स्वर्ण और कांस्य पदक जीत कर देश नाम पूरे विश्व में रोशन कर दिया है। पेरिस में चल रहे पैरा ओलंपिक में अवनी लेखराने आर-2 महिला 10 एयर राइफ़ल (एसएस-1) में स्वर्ण और मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता है। इसके साथ ही इस पैरा ओलंपिकरण में दोनों बेटियों ने भारत का तिरंगा फहराकर भारत को गर्व की अनुभुति से भर दिया है। अवनी लेखरा ने इतिहास रचते हुए पैराओलंपिक में अपना दूसरा गोल्ड मैडल जीता हैं।
इसके साथ ही भारतीय खिलाड़ियों ने पूरे विश्व में साफ़ संदेश दे दिया हैं कि ये नया इंडिया है। ये खेलेगा भी और पदक जीतेगा भी।भारत की बेटियों ने इस पदक को जीतकर भारत के अन्य खिलाड़ियों को भी बता दिया है किसी लक्ष्य को पाना हैं तो उसे पाने के लिएजी जान एक कर दो और फिर जब जीत का स्वाद आएगा उसे चखने में आनंद भी अच्छा आएगा।
यह जीत इसलिए भी खास बन गई है, क्योंकि अवनी लेखरा और मोना अग्रवाल वीरों की भूमि ‘राजस्थान’ की निवासी हैं। इन्होंने अपनीकड़ी मेहनत के दम पर ये जीत हासिल की हैं। जहाँ अवनी जयपुर की निवासी हैं वही मोना अग्रवाल मूल रूप से सीकर की रहने वालीहैं। गाँवों से निकल कर मेहनत कर इन लड़कियों ने बता दिया मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती।
भारत की अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत लिया है।अवनी ने फाइनल राउंड में249.7 का स्कोर करके स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। उनके अलावा भारत की मोना अगरवाल ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहासरच दिया है। अवनी की यह जीत ऐतिहासिक भी है क्योंकि उन्होंने नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम कर दिया है।
अवनी लेखरा टोक्यो पैरालंपिक्स में महज 19 साल की उम्र में भाग लेने पहुंची थीं। वहां उन्होंने फाइनल में 249.6 का स्कोर करके गोल्डमेडल जीता और नया पैरालंपिक रिकॉर्ड कायम किया था। अब पेरिस पैरालंपिक्स में अवनी ने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर करके 249.7 का स्कोर करके ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है।
अवनी लेखरा अब लगातार दो पैरालंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय शूटर बन गई हैं। उनसे पहले आज तक भारत का कोई शूटर ऐसा नहीं कर पाया है, जिसने लगातार 2 पैरालंपिक्स में गोल्ड मेडल जीता हो। पैरालंपिक्स 2024 में अवनी लेखरा कीचुनौती अभी समाप्त नहीं हुई है क्योंकि वो महिलाओं की 50मीटर राइफल 3 पोजीशन में भी पदक के लिए दावेदारी पेश करेंगी। इसप्रतियोगिता में अवनी ने पिछली बार ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन इस बार वो अपने पदक का रंग बदलना चाहेंगी।
अवनी और मोना की इस शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित देश के दिग्गज खिलाड़ियों ने दोनों बधाई दी हैं।