कलकत्ता में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ जो जघन्य अत्यचार हुआ वैसा भविष्य में किसी बेटी के साथ नही हो, इस विचार को एक मिशनबनाकर आज परिष्कार कॉलेज में ‘चिंतन: बेटियों की सुरक्षा’ विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज आयोजित इसकार्यक्रम में जयपुर सांसद मंजू शर्मा, अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पंकज ओझा, महेशनगर थाना प्रभारी कविता शर्मा, डॉ. शीला अग्रवाल, परिष्कार ग्रुप ऑफ एजुकेशन के अध्यक्ष राघव प्रकाश, गब्बर कटारा और इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वरशर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम में बेटियों की सुरक्षा के प्रति गहन चिंतन और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की सोच पर बल दिया।
‘द अर्थ संगठन’ की अध्यक्ष डॉ. हेमलता शर्मा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल समाज में जागरूकता को बढ़ावा दिया, बल्किबेटियों की सुरक्षा के प्रति हमारी जिम्मेदारी को भी पुनः स्मरण कराया। पंकज ओझा के ओजस्वी विचार, SHO कविता की सुरक्षा केप्रति दृढ़ प्रतिबद्धता, और राघव प्रकाश जी का इस आयोजन में सहयोग ने इसे और भी सार्थक बना दिया।