Home राज्य अजमेर के आदर्शनगर थाने का हैड कांस्टेबल सुरेश चंद रिश्वत लेते अरेस्ट

अजमेर के आदर्शनगर थाने का हैड कांस्टेबल सुरेश चंद रिश्वत लेते अरेस्ट

0

राजस्थान के अजमेर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए शहर के आदर्शनगर थाना के हैड कांस्टेबल सुरेश चंद को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद ने मीडिया को बताया कि परिवादी ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि उसका सीमेंट का गोदाम है। कार्मिक के साथ विवाद में गाड़ियों को खड़ा करा लिया गया। बाद में कार्रवाई नहीं करने तथा राजीनामा के नाम पर हैडकांस्टेबल सुरेश चन्द ने परिवादी से मदद के नाम पर रिश्ववत मांगी।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो ने प्राप्त शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद आज जाल बिछाया और हैड कांस्टेबल को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here