सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने गुरूवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के मालाखेड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर एवं उमरैण ब्लॉक के माचड़ी में हिट राजस्थान फिट राजस्थान के उद्देश्य से आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का फीता काटकर शुभारम्भ मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्जवित कर किया किया तथा झण्डारोहण कर मार्चपास्ट की सलामी ली।
मंत्री टीकाराम जूली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा फिट राजस्थान हिट राजस्थान के सपने को साकार करते हुए इन खेलों का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कि मुख्यमंत्री अशोक गहालोत एवं खेल मंत्री अशोक चांदना की पहल पर पूरे प्रदेश में आयोजित हो रहे इन खेलों के लाखों खिलाड़ी साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खेलों के बने माहौल को देखते हुए इन खेलों का आयोजन राज्य सरकार द्वारा प्रदेश भर में उत्सव के रूप में कराया जा रहा है जिसमें बडी संख्या में हर आयुवर्ग के लोग अपनी भागीदारी देकर इन खेलों में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। उन्होंने कहा कि इन खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाडियों एवं ग्रामीणों को दोबारा अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है।
मंत्री टीकाराम जूली ने खिलाड़ियो से कहा कि खेल को हार-जीत की भावना से ना खेलकर खेल को खेल की भावना से खेला जाए। उन्होंने कहा कि नशा स्वस्थ शरीर के लिए हानिकारक है इसलिए युवा पीढी नशे से दूर रहे। इस दौरान उन्होंने खिलाडियों की हौंसला-अफजाई की। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं को स्मार्टफोन वितरित किए।