Saturday, October 12, 2024

डॉ मनीष की फैशन एवं मीडिया बुक का विमोचन-— प्रो. जीएचएस प्रसाद ने एनआईएफटी जोधपुर में आयोजित कार्यक्रम में किया विमोचन

Must read

जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर के सभागार में फैशन कम्युनिकेशन विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. मनीष शर्मा की बुक “फैशन एवं मीडिया” का विमोचन एनआईएफटी जोधपुर के निदेशक प्रोफ़ेसर जीएचएस प्रसाद ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनआईएफटी जोधपुर के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने कहा कि फैशन और मीडिया की व्याख्या करने वाली हिंदी भाषा की यह पहली पुस्तक है। इसमें लेखक द्वारा फैशन और मीडिया के सभी क्षेत्रों को शामिल करने की कोशिश की है। प्रसाद ने कहा कि आज ट्रेंड्स की रिपोर्टिंग का दौर है, यकीनन ट्रेंड्स फैशन उद्योग को चलाते हैं और निश्चित रूप से फैशन और लाइफस्टाइल मीडिया का आधार बनते जा रहे हैं। आजकल फैशन वीक के दौरान दिखाए गए नए कलेक्शन पत्रकारिता के एंगल बन चुके है। ऐसे में निश्चित रूप से यह पुस्तक फैशन और मीडिया के विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध होगी। इस मौके पर पुस्तक के लेखक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि फैशन और मीडिया को लेकर पाठ्यपुस्तकों की कमी है जबकि हर साल हजारों युवा इस फील्ड में अपना कैरियर तराश रहे है। ऐसे में इस फैशन और मीडिया की शिक्षा पर आधारित पुस्तक में युवाओं को फैशन और मीडिया फील्ड के सम्मिश्रण से बनने वाले कैरियर विकल्प के साथ साथ इस फील्ड की संभावनाओं के बारे में अवगत कराने की कोशिश की है। उल्लेखनीय है कि डॉ मनीष शर्मा मीडिया में एक दशक से ​अधिक समय तक मीडिया से जुड़े रहे है। इनके राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय जर्नल्स में 10 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हो चुके है। कार्यक्रम में सीएसी डॉ शिखा गुप्ता, छात्र विकास गतिविधि समन्वयक प्रियंका वर्मा सहित सभी फैकल्टी मेंबर्स मौजूद रहें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article