राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के एक आरोपी मोहम्मद जावेद को बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। कन्हैयालाल की हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी, जब 28 जून 2022 को कुछ आरोपियों ने उनकी दुकान में घुसकर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में मोहम्मद जावेद को भी शामिल बताया गया था, जिस पर हत्या की साजिश रचने का आरोप था।