Home राज्य एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक सुरत मीणा को किया गिरफ्तार, 15 लाख लेकर दो डमी कैंडिडेट के माध्यम से दिलाई थी परीक्षा

एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक सुरत मीणा को किया गिरफ्तार, 15 लाख लेकर दो डमी कैंडिडेट के माध्यम से दिलाई थी परीक्षा

0

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने वरिष्ठ अध्यापक सुरत मीणा को गिरफ्तार किया है, जिसने डमी कैंडिडेट्स के जरिए परीक्षा दिलवाकर धोखाधड़ी से नौकरी हासिल की थी। सुरत मीणा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित द्वितीय श्रेणी (माध्यमिक शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2022 में विज्ञान और सामान्य ज्ञान के पेपरों के लिए डमी कैंडिडेट्स को बैठाया था।

इस धोखाधड़ी के लिए सुरत मीणा ने 15 लाख रुपये का सौदा किया था और दो डमी कैंडिडेट्स के जरिए परीक्षा दिलवाई थी। इन डमी कैंडिडेट्स ने 24 दिसंबर 2022 को विज्ञान और 29 जनवरी 2023 को सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान विषय की परीक्षाएं दी थीं, जिससे मीणा सफल हो गया और विज्ञान विषय के वरिष्ठ अध्यापक पद पर चयनित हो गया।

एसओजी ने 27 दिसंबर 2023 को दर्ज मामले की जांच के बाद सुरत मीणा को गिरफ्तार किया और उसे कोर्ट में पेश कर 11 सितंबर 2024 तक रिमांड पर लिया है। अब एसओजी उन डमी कैंडिडेट्स और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है, जो इस पूरे धोखाधड़ी के नेटवर्क में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here