Monday, December 23, 2024

Gala Night: राजस्थान पुलिस को मिला राष्टीय स्तर का अवार्ड, गाला नाइट में आईपीएस पंकज चौधरी लेंगे पुरस्कार

Must read

Highlights

  • राजस्थान पुलिस को मिला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड
  • कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर कार्यों के लिए राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी उपलब्धि
  • नई दिल्ली में आयोजित गाला नाइट में आईपीएस पंकज चौधरी हासिल करेंगे यह पुरस्कार

जयपुर 14 सितंबर। कम्युनिटी पुलिसिंग में बेहतर प्रदर्शन के लिए डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड 2024 में राजस्थान पुलिस का चयन हुआ है। आगामी 16 से 18 अक्टूबर को नई दिल्ली के होटल पुलमैन में आयोजित गाला नाइट के दौरान यह पुरस्कार कम्युनिटी पुलिसिंग के एसपी श्री पंकज चौधरी प्राप्त करेंगे।

राजस्थान पुलिस को कम्युनिटी पुलिसिंग में नवाचार एवं बेहतर कार्यों के लिए यह पुरुस्कृत किया जा रहा है। एसपी श्री चौधरी ने बताया कि डूइंग गुड फॉर भारत अवार्ड 2024 की श्रेणी “जी” में यह अवार्ड शासन और सार्वजनिक सेवाओं के माध्यम से अच्छा कार्य करने के फलस्वरूप राजस्थान पुलिस को हासिल हुआ है। 16  अक्टूबर को नई दिल्ली के होटल पुलमैन में आयोजित सीएस आर बॉक्स वार्षिक गाला नाइट और पुरस्कार समारोह में वे यह सम्मान ग्रहण करेंगे। 

उल्लेखनीय है कि यह समारोह 16 से 18 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित किया गया है। यह समारोह सीएसआर और ईएसजी शिखर सम्मेलन 2024 का 11वां संस्करण होगा जिसमें कॉर्पोरेट लीडर, गैर सरकारी संगठन, सोशल इन्नोवेटर्स और सरकारी एजेंसियों सहित विभिन्न क्षेत्रों के 2300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

  • राजस्थान में कम्युनिटी पुलिसिंग एक नजर
  • – सामुदायिक संपर्क समूह (सीएलजी)
  • – ग्राम रक्षक 
  • – स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना
  • – पुलिस मित्र 
  • – महिला शक्ति आत्मरक्षा प्रशिक्षण केंद्र
  • – पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम 
  • – स्टूडेंट पुलिस एक्सपेरिएंटीएल लर्निंग प्रोग्राम  
  • – स्वागत कक्ष 
  • – आदर्श पुलिस थाना

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article