Saturday, October 12, 2024

Delhi Politics: दिल्ली CM का नाम तय करेंगे ये 13 लोग, लिस्ट आई सामने

Must read

Delhi Politics: सोमवार (16 सितंबर ) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुलाकात होगी जिसमें दिल्ली के नए सीएम के नाम पर चर्चा संभव है। सियासी गलियारों में हलचल है कि अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के बाद दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? 

सीएम पद की रेस के लिए आम आदमी पार्टी के पांच बड़े नेताओं के नाम सबसे आगे हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भी पता चला कि नए सीएम के चुनाव में किन लोगों की भूमिका होगी।  सूत्रों के अनुसार सोमवार (16 सितंबर) की शाम को आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की मीटिंग सीएम आवास पर होगी। इस मीटिंग में जो नाम सीएम पद के लिए फाइनल होगा उसे विधायक दल की मीटिंग के सामने पेश किया जाएगा। 

आप की PAC मेंबर्स के नाम इस प्रकार हैं, जो विधायक दल के नेता को चुनने में भूमिका निभाएंगे: 

  • अरविंद केजरीवाल 
  • भगवंत मान
  • मनीष सिसोदिया
  • संजय सिंह
  • संदीप पाठक
  • गोपाल राय
  • आतिशी 
  • एनडी गुप्ता
  • दुर्गेश पाठक
  • पंकज गुप्ता 
  • राघव चड्ढा
  • इमरान हुसैन
  • राखी बिडलान

विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम की घोषणा

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सौरभ भारद्वाज ने बताया कि सीएम का इस्तीफा मंजूर होते ही पार्टी विधायक दल की बैठक बुलाएगी. आप के पास 60 एमएलए हैं. विधायक दल की बैठक में जिस नाम पर सहमति बनेगी, वही दिल्ली का अगला सीएम बनेगा. दिल्ली में कामकाज नए सीएम के अनुसार ही होगा.

दिल्ली सीएम की रेस में जो नाम सबसे आगे चल रहे हैं उनकी लिस्ट इस प्रकार है-

  • आतिशी
  • सौरभ भारद्वाज
  • राघव चड्ढा
  • गोपाल राय
  • कैलाश गहलोत 
  • सुनीता केजरीवाल

तिहाड़ से रिहा होते ही सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान

गौरतलब है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से आबकारी नीति से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में तिहाड़ जेल में थे। केजरीवाल हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। 15 सितंबर रविवार को तिहाड़ जेल से बेल पर रिहा होते ही सीएम केजरीवाल ने एक बड़ी घोषणा की थी। 

उन्होंने कहा कि वह दो दिन बाद दिल्ली सीएम पद से इस्तीफा देंगे। वह तब तक इस कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, जब तक जनता उन्हें ‘ईमानदारी का प्रमाणपत्र’ नहीं दे देती। अगले कुछ दिन में वह ‘आप’ के विधायकों की बैठक करेंगे और उनकी पार्टी के किसी सहकर्मी को सीएम चुना जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article