राजस्थान में भरतपुर के बयाना विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत की फोटो के साथ अन्य अश्लील फोटो जोड़कर सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर वायरल कर देने के मामले में पुलिस ने आरोपी को सोमवार को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय सुरेश लोधी निवासी कानेड थाना सुठालिया जिला राजगढ मध्यप्रदेश ने फेसबुक पर अपने ‘कहां है चाय वाला’ पेज पर विधायक बनावत के फोटो के साथ अश्लील फोटो जोडकर वायरल कर दी थी।
विधायक ऋतु बनावत ने इस मामले की बयाना थाना में रिपोर्ट में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।