भाजपा ने राजस्थानी विधानसभा चुनावों को देखते हुए चुनावी बिगुल बजा दिया हैं चुनावी रणभेरी में भाजपा से अब दिग्गज चेहरे चुनावी माहौल को जीत की मंशा से साधते हुए दिखाई देंगे। बीजेपी इस चुनाव में अपने वोटरो को रिझाने और पार्टी को रीति नीति पहुँचाने में में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती । बीजेपी ने चुनावी प्रचार प्रसार को तेज करने के लिए 2 सितंबर से प्रदेश में 4 धार्मिक स्थानों से परिवर्तन यात्रा निकालने का निश्चित किया है। इन चारों यात्राओं का समापन जयपुर में 25 सितंबर को दीनदयाल के जन्म स्थल धानक्या में किया जाएगा। समापन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे। परिवर्तन यात्रा निकालने का फैसला 10 जुलाई को सवाई माधोपुर में भाजपा के संगठन महामंत्री संतोष की अध्यक्षता में हुए चिंतन शिविर की दो दिवसीय बैठक में किया था।
जयपुर में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में तय किया गया कि भाजपा 2 सितंबर से उत्तर में गोगा मेडी मंदिर हनुमानगढ़, दक्षिण में बेणेश्वर धाम डूंगरपुर, पूर्व में त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाई माधोपुर और पश्चिम में रामदेवरा जैसलमेर से परिवर्तन यात्रा शुरू की जाएगी । अभी तक परिवर्तन यात्रा का नेतृत्व कौन करेगा इसका निर्णय भी होना बाकी है। फिलहाल यात्रा कहां-कहां से गुजरेगी रोडमैप तैयार कर लिया गया है।
कोर कमेटी में तय किया गया कि 23 दिन तक चलने वाली चारों यात्राएं 200 विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि चारों यात्राओं की जिम्मेदारी किस नेता को दी जाए लगभग तय कर लिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और प्रतिपक्ष के उपनेता डॉ. सतीश पूनिया को परिवर्तन यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है! परिवर्तन यात्रा में भाजपा की मौजूदा विधायक और विधायक प्रत्याशी मौजूद रहेंगे।
कोर कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत नहीं आए। जबकि बैठक में प्रभारी अरुण सिंह, छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी ओम प्रकाश माथुर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सह प्रभारी रोहटकर, केंद्रीय कृषि कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा,विपक्ष के नेता राजेंद्र राठौड़, उप नेता डॉक्टर सतीश पूनिया, राष्ट्रीय संघ मंत्री डॉ.अलका सिंह गुर्जर मौजूद रहे।