Monday, December 23, 2024

सीएम भजनलाल ने पीएम मोदी के जन्मदिवस पर जयपुर के गोविंददेव मंदिर के दर्शन किए और तुलसी के पौधे बांटे

Must read

सीएम भजनलाल आज यानि मंगलवार (17 सितंबर) को जयपुर के आराध्य गोविन्द देवजी मंदिर Temple) पहुंचे। उन्होंने यहां सपत्नीक विधिवत पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। मंदिर के महंत ने सीएम को गोविन्ददेवजी का चित्र भी भेंट किया।

वहां उपस्थित जनसमूह ने मुख्यमंत्री को माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi Birthday) के जन्म दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में बड़ी संख्या में महिलाओं को तुलसी के पौधे भी वितरित किए। इस दौरान विधायक बालमुकुन्दाचार्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, जयपुर ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, विधायक कालीचरण सराफ, गोपाल शर्मा, उप महापौर पुनीत कर्णावत, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा सहित जयपुर नगर निगम एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।

इससे पहले सीएम ने स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा की शुरुआत (swachhata hi seva 2024) की और रिसाइकिल एप (Recycle App) तथा जयपुर 311 एप की लॉचिंग भी की। और प्रदेशवासियों से स्वच्छता रखने के लिए भागीदारी की अपील की।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article