Home Uncategorized मुख्य सचिव ने ली जयपुर में होने वाली ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप’ एवं ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टीरियल मीटिंग’ के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक

मुख्य सचिव ने ली जयपुर में होने वाली ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप’ एवं ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टीरियल मीटिंग’ के सफल आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक

0

मुख्य सचिव उषा शर्मा ने शुक्रवार को सचिवालय में जी—20 सम्मेलन के अंतर्गत स्थानीय रामबाग पैलेस में 21 एवं 22 अगस्त को आयोजित होने वाले ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप’ की चतुर्थ बैठक एवं 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित होने वाली ‘ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट मिनिस्टीरियल मीटिंग’ के सफल आयोजन हेतु समीक्षा बैठक ली।

मुख्य सचिव ने इन बैठकों के सफल आयोजन की आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए साथ ही बैठकों में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के भ्रमण एवं आवागमन की स्थिति को सुगम बनाने की व्यवस्था पर चर्चा भी की। उन्होंने इस आयोजन के लिए शहर के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष बल दिया। मुख्य सचिव उषा शर्मा ने प्रतिनिधियों के सुगम आवागमन एवं सुरक्षा के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here