Tuesday, December 24, 2024

19 अगस्त को शाही लवाजमे के साथ निकलेगी तीज की शाही सवारी

Must read

पर्यटन विभाग की ओर से श्रावण शुक्ला तृतीया के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय तीज फेस्टिवल के दौरान जयपुर में 19 अगस्त को तीज माता की शाही सवारी निकाली जाएगी। तीज की शाही सवारी में शामिल होने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक जयपुर पहुंचने शुरू हो गए हैं। राजधानी जयपुर में तीज पर्व को लेकर जयपुरवासियों में खास उत्साह दिखाई दे रहा है। सिटी पैलेस की जनाना ड्योढ़ी में पूजा अर्चना के बाद तीज माता की सवारी त्रिपोलिया गेट होते हुए रवाना होगी।

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि बैंड बाजा, सजे हुए ऊंट घोडे और शाही लवाजमे के साथ तीज माता चांदी की पालकी पर सवार होकर त्रिपोलिया गेट से रवाना होकर छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होते हुए तालकटोरा पहुंचेंगी। इस तीज फेस्टिवल कार्यक्रम के दौरान 150 से अधिक लोक कलाकार प्रदेश की लोक कला और संस्कृति की छटा बिखेरेंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान के प्रसिद्ध कालबेलिया, गैर नृत्य, बहरूपिया, मशक वादन, कठपुतली नृत्य, कच्ची घोड़ी और अलग-अलग बैंड ग्रुप सहित अनेक लोक कलाकारों के समूह तीज की शाही सवारी के दौरान अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे। गौरतलब है कि पर्यटन विभाग की तरफ से विदेशी मेहमानों के लिए पर त्रिपोलिया गेट के सामने हिन्द होटल की छत पर बैठने की व्यवस्था की गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article