Home राजनीति कांग्रेस पार्टी ने गुर्जर समाज के नाम पर वोट माँग कर समाज को धोखा देने का काम किया है : डॉ अलका गुर्जर

कांग्रेस पार्टी ने गुर्जर समाज के नाम पर वोट माँग कर समाज को धोखा देने का काम किया है : डॉ अलका गुर्जर

0

भारतीय जानता पार्टी द्वारा गुर्जर समाज का पार्टी में प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर सर्व गुर्जर समाज के नेताओ ने पार्टी का अभिनंदन किया।
तोतुका भवन जयपुर में गुर्जर समाज की ओर से आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में भारतीय जानता पार्टी के सभी गुर्जर नेताओं ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी का आभार और अभिनंदन किया ।
भाजपा राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किया है । मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को राष्ट्रीय टीम में मौक़ा दिया और प्रदेश में भी महत्वपूर्ण पदो पर गुर्जर समाज के कार्यकर्ताओं को ज़िम्मेदारी देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।
डॉ अलका ने कहा कि गुर्जरों का तो जन्म ही कमल में हुआ है,स्वयं देवनारायण भगवान ने कमल पर ही अवतरण लिया था । हम सभी को यहाँ से संकल्प लेकर जाना है कि आगामी चुनाव में हमे कमल के फूल को अपना समर्थन देना है।

डॉ अलका ने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि गुर्जर समाज के नाम पर वोट माँग कर गुर्जर समाज के साथ धोखा करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है।
हमे धोखा देने वालों के साथ नहीं संगठन में मौक़ा देने वालो के साथ रहना है ।हमे 2023 और 2024 के चुनाव में कही भटकना नहीं है और इस कमल के फूल को याद रखते हुए इसके साथ चलना है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा कि आज अगर गुर्जर समाज को प्रतिनिधित्व देने का कार्य किसी पार्टी ने किया है तो वो भारतीय जनता पार्टी ने किया है । पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने गुर्जर समाज के नाम पर वोट माँगे थे और फिर चाय से मक्खी की तहत निकाल के फ़ेक दिया था।

राजस्थान के कोने कोने से पधारे गुर्जर जनप्रतिनिधियों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी का माला पहना कर अभिनंदन किया और विश्वास दिलाया की आगामी चुनावों में गुर्जर समाज भारतीय जानता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर कमल खिलाने का कार्य करेगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here