Home राजनीति कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों के चयन प्रकिया का किया कम शुरू ,24 अगस्त से चयन समिति के दो-दो सदस्यों का ग्रुप जिलों के दौरे पर

कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों के चयन प्रकिया का किया कम शुरू ,24 अगस्त से चयन समिति के दो-दो सदस्यों का ग्रुप जिलों के दौरे पर

0

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन को लेकर पहली बैठक हुई है । इस बैठक में फैसला किया गया है कि 21 से 23 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैठक में दावेदारों से लिए जाएंगे आवेदन,  24 को जिला कांग्रेस कमेटी लेगी आवेदन 25 से 27 अगस्त तक  कमेटी 2-2 सदस्य ग्रुप में जिलों में जाएंगे  चुनाव समिति सदस्य अपनी राय से नाम  प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देंगे  और 28 से 31 तक गौरव गोगोई राजस्थान दौरे पर रहेंगे। इसके अलावा वहां जो भी आवेदन संभावित विधायक का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का मिलेगा उसे लेकर चयन समिति को सौंपेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।

शनिवार को चुनाव चयन समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डोटासरा ने कहा कि जो भी आवेदन आएंगे उन्हें प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी जो कि सांसद  गौरव गोगोई की अध्यक्षता में बनी हुई है उन्हें सौंपा जाएगा। यही कारण है कि इससे पहले पूरे प्रदेश में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक की जा रही है जिससे कि अच्छे और जीतने वाले उम्मीदवारों को खोजा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक 28, 29, 30 और 31 अगस्त को हो सकती है। अभी कार्यक्रम नहीं आए हैं की बैठक संभाग स्तर पर होगी या जिला स्तर पर आयोजित की जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई के निर्णय अनुसार प्रदेश कांग्रेस कमेटी इसकी व्यवस्था करेगी।

उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस में किसी प्रकार की कोई गुटबाजी नहीं है सभी एक होकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से माहौल कांग्रेस के पक्ष में है और हम सरकार रिपीट करेंगे। डोटासरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उनका चुनाव प्रबंधन ही बाहरी लोगों के हाथ में है तो फिर वह चुनाव कैसे जीतेंगे वही बता सकते हैं । उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं पर उनका भरोसा नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here