aipur : मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने बुधवार को शासन सचिवालय पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी( (Mahatma Gandhi)) तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री((Lal Bahadur Shastri)) की जयंती पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
गांधीजी तथा शास्त्री जी के सिद्धांतों ने देश को एक नई दिशा दी
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का स्मरण करते हुए कहा कि इन दोनों महापुरूषों ने देश को एक नई दिशा देने का काम किया। गांधीजी के सत्य-अहिंसा के आदर्शों का अनुसरण करते हुए देश उनके पदचिन्हों पर चल रहा है। उनके सिद्धांतों तथा विचारों को पूरा विश्व मानता है। देश की आजादी से लेकर आज तक भी उनके सिद्धांत प्रासंगिक हैं। इस दौरान श्री शर्मा ने शासन सचिवालय में गांधी जी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’, ‘रघुपति राघव राजा राम’ व ‘राम धुन’ का श्रवण भी किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, नगरीय विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्यमंत्री श्री ओटाराम देवासी, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री श्री के के विश्नोई, गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढ़म, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ. मंजू बाघमार, सांसद श्रीमती मंजू शर्मा, विधायक श्री गोपाल शर्मा, जयपुर ग्रेटर नगर निगम महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर, मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
READ MORE :