Monday, December 23, 2024

गुलाबी नगरी नहीं सुरक्षित,युवक का अपहरण कर मांगी 11 लाख की फिरौती

Must read

जयपुर. एयरपोर्ट थाना इलाके में एक युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. हालांकि फिरौती नहीं मिलने पर बदमाश उसे घर के पास छोड़ गए. थानाप्रभारी ममता मीना ने बताया कि बरवाड़ा सवाईमाधोपुर निवासी उतमेश मीना ने चार जनों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है. जिसमें बताया कि 16 अगस्त को तारों की कूट के पास कुछ लोगों ने उसे जबरन कार में बैठा लिया और 11 लाख रुपए मांगे. पैसे नहीं देने पर रेप के केस में फंसाने की धमकी दी.

बदमाशों ने उतमेश के साथ मारपीट कर पैसे मंगवाने के लिए दबाव बनाया. पैसे नहीं मिलने पर बदमाशों ने उतमेश से कहा कि तू हमारा भाई है पुलिस में मामला मत दर्ज करवाना. इसके बाद उसे तारों की कूट के पास छोड़ गए. बदमाश आपस में सुनील, संजय, विक्रम और सुमित नाम से बातचीत कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में एक दिन पहले युवक के लापता होने पर घर वालों ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था.

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article