Monday, December 23, 2024

Rajasthan News: बाड़मेर की दबंग कलेक्टर का दीवाली से पूर्व सफाई अभियान चर्चा में, फिल्मी अंदाज में क्लीनिंग

Must read

राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस और बाड़मेर की जिला कलक्टर एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। बुधवार को सफाई अभियान के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी ने एक स्पा सेंटर पर फिल्मी स्टाइल में छापेमारी की। कलक्टर के कहने पर अधिकारी स्पा सेंटर का दरवाजा तोड़कर स्पा सेंटर में दाखिल हुए। जहां से पुलिस ने 5 युवतियों समेत 7 लोगों को हिरासत में लिया है।

दरसअल, बाड़मेर की जिला कलक्टर टीना डाबी इन दिनों बाड़मेर में ‘नवों बाड़मेर’ के तहत सफाई अभियान चला रही है। आज बुधवार की जिला कलक्टर टीना डाबी प्रशासनिक लवाजमे और नगर परिषद के साथ शहर के चामुंडा चौराहे से चौहटन चौराहे तक सफाई का जायजा ले रही थी। इस दौरान जिला कलक्टर की नजर एक स्पा सेंटर पर पड़ गई। जिला कलक्टर ने प्रशासन ने अधिकारियों का कहा कि -‘अंदर जाकर देखो आखिर चल क्या रहा है ?’

दरवाजा नहीं खोला तो भड़क गई जिला कलक्टर

प्रशासनिक अधिकारियों के बार-बार सपा का गेट बजाने के बावजूद भी स्पा सेंटर में मौजूद लोगों ने जब गेट नहीं खोला तो जिला कलेक्टर टीना डाबी भड़क गई। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि ‘अंदर चुप क्यों रहे हो ? जब तक गेट नहीं खोलोगे, मैं यहीं खड़ी रहूंगी।’

इसके बाद बाड़मेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह चंदावत पीछे के रास्ते से स्पा सेंटर की छत पर चढ़कर स्पा सेंटर में पहुंचे। वहीं जिला कलेक्टर टीना डाबी के कहने पर यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत ने हथौड़े की मदद से स्पा सेंटर का कांच का गेट तोड़ दिया। इसके बाद प्रशासनिक लवाजमें के साथ सदर सीआई सत्यप्रकाश और पूरी टीम स्पा सेंटर में दाखिल हुई। पुलिस ने स्पा सेंटर से अनैतिक कार्य करते हुए पांच युवतियों और दो लड़कों को हिरासत में ले लिया है।

स्पा सेंटर में पुलिस को रेफ्रिजरेटर में रखी बीयर की बॉटल्स भी मिली। पुलिस 5 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना पहुंची। जहां पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।

सदर सीआई सत्यप्रकाश ने बताया कि स्पा सेंटर से पुलिस ने 5 युवतियों समेत 7 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच ने सामने आया है कि पकड़ी गई 5 युवतियों में से ही कोई एक स्पा सेंटर संचालक है। पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल में जुटी है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article